Uncategorized

खोखरा में सरपंच राधे थवाईत के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा

जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत खोखरा में दिनांक 12/08/2024 दिन सोमवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा ग्राम के सरपंच श्री राधेश्याम थवाईत जी के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें आम गणमान्य नागरिकों के साथ ग्राम पंचायत के सदस्यों ने भाग लिया। तिरंगा यात्रा में शहीदों के सम्मान के लिए 9 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लगाने का संदेश दिया गया।  इस दौरान सरपंच श्री राधेश्याम थवाईत जी द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ग्राम के पंचो तथा आम नागरिकों को नशा ना करने और नशा के दुष्प्रभाव से जागरूक करने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में ग्राम के माननीय सरपंच श्री राधेश्याम थवाईत जी, उपसरपंच अंजली वेदप्रकाश राठौर, पत्रकार श्री पवन चतुर्वेदी जी पंच ममता राठौर, पंच राजेश राठौर, पंच रामशंकर राठौर, ग्राम के सचिव गजानंद प्रसाद साहू, रोजगार सहायक, ऑपरेटर यशपाल राठौर सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button