Uncategorized

गांव के गौरव कार्यक्रम के तहत अग्निवीर चयनित सैनिक निकेश ने दिए  बच्चों को सफलता के टिप्स

नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे सफलतम योजनाओं में शुमार अग्निवीर योजना के तहत वर्तमान में सैनिक भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न कराई  जा रही है।इसी चरण मेँ विगत वर्ष चयनित पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा के होनहार विद्यार्थी निकेश कुमार जी का गांव के गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी जी ने  आमंत्रित किया। इस कार्यक्रम में एक सामूहिक सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के बारे में छात्रों को अवगत कराना तथा अग्निवीर की चयन प्रक्रिया मेँ सफलता कैसे प्राप्त करें इस विषय पर मार्गदर्शन प्रदान करना। कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में श्री निकेश कुमार जी ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों को मिष्ठान वितरित कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत उन्होंने बच्चो की सामूहिक सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के समस्त शिक्षकों का आभार प्रदर्शन किया जिनके कारण उनको यह सफलता प्राप्त हुई। निकेश कुमार ने अग्निवीर प्रक्रिया के बारे में बच्चों को बताते हुए कहा कि उनकी अभिलाषा थी कि वे सैनिक के रूप में देश की सेवा करें। सेना में जाने का उनका जज्बा बचपन से ही था इसके लिए उन्होंने कठोर परिश्रम किया वे सुबह रोज 4:00 बजे ही उठ जाया करते थे। इसके बाद प्रतिदिन 5 किलोमीटर की दौड़ करते थे,और सबसे बड़ी बात उन्होंने यह बताइ कि आर्मी एप के माध्यम से उन्होंने रिटर्न एग्जाम की तैयारी की। इस ऐप के द्वारा वे रोज 12 घंटे की पढ़ाई अपने घर पर ही रहकर करते थे। बच्चों ने निकेश कुमार के सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुना और कई प्रकार के प्रश्न उन्होंने निकेश कुमार जी से किये। विद्यालय के व्याख्याता अनुराग तिवारी जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि निकेश का चयन हम सबके लिए गर्व की बात है हमारा विद्यालय एक ऐसा विद्यालय रहा है जिसमें प्रोफेसर से लेकर सैनिक  तक में भर्ती होने वाले कई युवाओं का चयन हो चुका है। इन सब में यहां के शिक्षकों और विद्यालय परिवार का बहुत बड़ा योगदान रहा है। पालकों की मेहनत को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता,जिनके सहयोग से हम विद्यार्थियों को उनकी मंजिल पहुंचाने में मदद कर पा रहे हैं। विद्यालय में भौतिक विज्ञान के व्याख्याता श्री महावीर विजर्सन जी ने कहा कि उनके ग्राम महंत में इस प्रकार की तैयारी करने वाले अनेक युवा सुबह समय मेहनत कर पसीना बहाते नजर आ सकते हैं हम सबको  निकेश कुमार से प्रेरणा लेते हुए, अग्निवीर सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री संदीप श्रीवास्तव,श्री उमेश चौबे,श्री मकरम कमलाकर,श्री लोकपाल सिंह,श्रीमती काजल  कहरा,श्री भुवनेश्वरी कश्यप श्री संदीप कुमार कश्यप, सहित विद्यालय के अनेक कर्मचारी शामिल रहे। सभी ने मेरा गौरव कार्यक्रम की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button