स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित नि:शुल्क शिविर में ग्राम पंचायत जर्वे एवं सोनगुढ़ा गाँववासी हुए लाभान्वित

सक्ती। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत जर्वे एवं सोनगुढ़ा में किया गया। शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण किया गया। जिससे ग्रामीणजन लाभान्वित हुये।
शिविर का शुभारंभ – इफ्को एमसी (ग्रुप ऑफ इफ्को) के राज्य विपणन अधिकारी श्री मनीष सिंह, श्री अंकुर शर्मा क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, श्री राजकुमार विपणन अधिकारी द्वारा किया गया। चिकित्सा विशेषज्ञों में डॉ. डीडी मिश्रा एमबीबीएस सक्ती, डॉ. श्रीकांत जागड़े एमएस ऑर्थो कोरबा, डॉ. विनय सिंह एमडी पीडिया कोरबा, डॉ.गायत्री शर्मा एमबीबीएस डीजीओ कोरबा एवं पीएचसी जर्वे से जागेश्वरी कौशिक आरएमए, ममता बाला नाथ आरएचओ, जय सिंह कंवर आरएचओ धनपुर, संजय दिनकर आरएचओ एस एचसी, रमेश कुमार बूथ एमलटी, नरेश कुमार साहू डीएमलटी फार्मेसी लैब ने अपनी सेवाएं दीं।
स्वास्थ्य शिविर में ग्राम परसदा खुर्द की राष्ट्रीय सेवा योजना टीम ने शिविर के आयोजन, दिव्यांग व वृद्ध हितग्राहियों को कैंप तक लेजाने में विशेष सहयोग प्रदान किया। नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को टीबी, एनीमिया, पोषक आहार, नशा मुक्ति जैसे ज्वलंत मुद्दों पर जन जागरुकता पैदा करने का प्रयास किया तथा समाज में स्वस्थ जीवन शैली को अपनाकर आहार गुणवत्ता से विभिन्न बीमारियों से बचाव का संदेश प्रदान किया। स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सूरज राठौर, जर्वे के सरपंच मोहनमती मरकाम, यूनिसेफ जिला सलाहकार तोषित चौहान, वीदपीपल जिला समन्वयक रुद्र पटेल, वालंटियर्स तिनेश्वर देवांगन एवं मितानिन आंगनवाड़ी, समस्त ग्रामवासी जर्वे की विशेष भागीदारी रही।