Uncategorized

बोधीराम साहु राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान  से सम्मानित

जांजगीर।भव्या फाउंडेशन जयपुर द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान  कार्यक्रम में शिक्षा,साहित्य,समाज सेवा व उत्कृष्ट मंच संचालक प्रतिभा पर  बोधी राम साहू को अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान  से आकर्षक फ्रेमिंग युक्त सम्मान पत्र,प्रतीक चिन्ह,मेडल,जयपुरी टोपी से सम्मानित किया गया है।यह सम्मान इनके विलक्षण प्रतिभा,समाज सेवा की भावना,साहित्य सृजन, कला संस्कृति संवर्धन,शिक्षा प्रदेयो,महनीय शोध कार्य,सुदीर्घ हिंदी सेवा,राष्ट्र परिवार  और समाज के प्रति समर्पण भाव,प्रेरक व्यक्तित्व पर प्रदान किया गया है।ज्ञात हो कि ये इसके अलावा राज्य,राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लगभग 243 से भी अधिक सम्मानों से विभूषित हो चुके है।इनके सम्मानित होने पर डा. शिवनारायण देवांगन आस,अरुण तिवारी,बसंत चतुर्वेदी,सत्येंद्र सिंह,विजय प्रधान,राधेश्याम कवर जे. सी. साहू,रामरतन साहू,केशव साहू सहित प्रशंसकों ने प्रसन्नता जाहिर की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button