पूर्व शिक्षा सचिव की मदद से बच्चे हिंदी काव्य में हो रहे दक्ष

हिंदी में एक बहुत कहावत है जहां चाह वहां राह अर्थात यदि आपकी इच्छा कुछ करने की है तो आप किसी भी स्थिति का सामना करते हुए,अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। यह बात सिद्ध कर दिखाई है प्रदेश के पूर्व शिक्षा सचिव श्री आलोक शुक्ला जी ने, बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कक्षा 12वीं के बच्चों को काव्य में लय और ताल के साथ अभ्यास कराने की दृष्टि से अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से हिंदी में दक्ष करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। डॉ आलोक शुक्ला जी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे हर पाठ का सूक्ष्म विश्लेषण करते हुए, पाठ में शामिल भाव को समझाने का सबसे सफल प्रयास करते हुए दिखाई देते हैं। अर्थ ग्रहण और सौंदर्य बोध की दृष्टि से उनका विश्लेषण बड़ा ही तार्किक और प्रभावशाली प्रतीत होता है। जांजगीर जिले में वर्तमान में कई विद्यालयों के बच्चे उनके यूट्यूब चैनल के माध्यम से हिंदी विषय के अनेक काव्य पाठ जो आरोह में दिए गए हैं,उनसे जुड़कर अपने आप को भाग्यशाली समझ रहे हैं कि इतने अच्छे तरीके से उनको पाठ के भावों को समझने का अवसर प्राप्त हुआ है। पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा के राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी जी का मानना है कि आरोह खंड की व्याख्या कर पाना हिंदी में सबसे बड़ा कार्य है। डॉ आलोक शुक्ला जी इतने व्यस्त समय में भी बच्चों को समझाने के लिए कई प्रकार के वीडियो का प्रयोग करते हुए अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से जो प्रयास कर रहे हैं,उसका लाभ न केवल जांजगीर जिले को अपितु पूरे राज्य के विद्यार्थियों को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बादल राग और आत्म परिचय जैसे पाठ को इतनी तल्लीनता से बच्चों के सामने प्रस्तुत किया है कि बच्चे उनसे मिलने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं। मैंने स्वयं व्यक्तिगत रूप से डॉ आलोक शुक्ला जी से निवेदन किया है कि आप हिंदी प्रयोजना के कार्य में बच्चों का मार्गदर्शन करने की कृपा करें,मेरे अनुरोध को उन्होंने स्वीकार कर लिया और शीघ्र ही बच्चों के बीच एक मार्गदर्शक के रूप में वे उपस्थित रहेंगे ऐसी मेरी आशा है। कक्षा 12वीं के बच्चे भी उनके यूट्यूब चैनल को फॉलो करने लगे हैं बच्चों ने आशा व्यक्त की है कि आगे भी इस चैनल के माध्यम से हम उनसे जुड़े रहेंगे। कक्षा 12वीं के छात्र गोकुल कुमार, मनोरमा सूर्यवंशी, शुभम कुमार, प्रियंका, देवेंद्र, प्रिया श्रीवास इन सभी बच्चों ने इस प्रकार के यूट्यूब चैनल के निर्माण कार्य के लिए डॉक्टर आलोक शुक्ला जी का आभार प्रदर्शन किया है।