योग प्रशिक्षण शिविर 10 से

जांजगीर।जिला महिला पतंजलि योग समिति द्वारा 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 10/04/25 से होगा।जिला महामंत्री श्रीमति चमेली साहू ने बताया 25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जिला प्रभारी श्रीमती मनीषा गोपाल के नेतृत्व में राज्य महिला पतंजलि के निर्देशानुसार होने जा रहा है यह शिविर शारदा मंदिर परिसर में प्रातः 5:30 बजे से 7:00 बजे तक व सायं 6 .00 से 7:00 बजे प्रत्येक दिवस किया जाएगा।जो इस शिविर का ऑनलाइन लाभ लेना चाहते है उनके लिए भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस प्रशिक्षण में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वस्थ एवं निरोगी काया पाये। शिविर में भाग लेने के लिए महिला पतंजलि समिति के जिला प्रभारी श्रीमति मनीषा गोपाल,जिला महामंत्री श्रीमति चमेली साहू,योग शिक्षिका श्रीमति शारदा साहू के पास पंजीयन करा सकते है।यह शिविर पूरी तरह निःशुल्क है । शिविर में भाग लेकर अधिकाधिक लाभान्वित होवे ।