30 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन से लाभान्वित

मरीज, हितग्राही एवं स्वास्थ्य अमला को मतदान के प्रति जागरूकता की अपील
जांजगीर।कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय जांजगीर, बीडीएम शासकीय चिकित्सालय चाम्पा, श्री गणेश आई हॉस्पिटल चाम्पा, जेजीएम हास्पिटल चाम्पा में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कर हितग्राही को लाभान्वित करते हुए जिला जांजगीर-चाम्पा को मोतियाबिंद मुक्त बनाया जा रहा है।
स्व. बिसाहूदास महंत स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा के डॉॅ. अरूणिका सिसोदिया नेत्र सर्जन द्वारा बी.डी.एम. शासकीय चिकित्सालय चाम्पा में 15 मार्च को 30 मोतियाबिंद ऑपरेशन कर नेत्र ज्योति से हितग्राही लाभान्वित हुए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया ने बीडीएम शासकीय चिकित्सालय चाम्पा में 15 मार्च को मोतियाबिंद ऑपरेशन के हितग्राही से मिलकर ऑपरेशन जांच उपचार, भोजन, ठहरने की व्यवस्था की जानकारी व्यक्तिगत मरीजों से लिया। उक्त व्यवस्था से मरीज प्रसन्न होकर बताया कि यहां पर किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं है अपने घर जैसे भोजन मिल रहा है, ड्यूटी के स्टॉफ समय पर आकर जांच उपचार करते हुए आंख के देखभाल के बारे में जानकारी देते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिये मरीज, परिजन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी से अपील की।