Uncategorized

महिला पतंजलि द्वारा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

जांजगीर।जिला महिला पतंजलि योग समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन शारदा मंदिर परिसर जांजगीर में किया गया।महिला आज अनेकों क्षेत्र में उपलब्ध परक कार्य कर रही है,महिला बहने निरंतर प्रभावी स्थान बना रही है,साथ ही योग से जुड़कर अनेकों रोगों से छुटकारा पा सकते है उक्त उदगार मुख्य अतिथि की आसंदी से सुश्री जया मिश्रा महिला राज्य प्रभारी पतंजलि समिति ने व्यक्त की।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला महिला प्रभारी मनीषा गोपाल ने कहा हमारे समिति द्वारा लगातार रचनात्मक कार्य किए जा रहे है उसी कड़ी में आज हमने महिला प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया है।कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमति चमेली साहू जिला महामंत्री महिला  पतंजलि व श्रीमति नमिता गोपाल ने किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमति ऋषिकांता राठौर बी आर सी सी नवागढ़,श्रीमति हेमलता शर्मा सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा,श्रीमति कमलेश त्रिपाठी लोक अभियोजन अधिकारी,मनोज पाण्डेय प्राचार्य विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक शाला, सु श्री लक्ष्मी करियारे कवयित्री लोकगायिका,श्रीमति गीता आर्या समाज सेविका,संतोषी वैष्णव अधिवक्ता,श्रीमति सुषमा पांडे ,श्रीमति रामकली यादव,श्रीमति मिथलेश यादव मनचस्थ रहे।सरस्वती वंदना चंद्रकिरण सोनी,स्वागत गीत श्रीमति चमेली साहू ने प्रस्तुत किया।विविध क्षेत्रों में प्रतिभा रखने वाले महिला प्रतिभा का स्मृति चिन्ह से अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।जिसमे योग प्रदर्शन में प्रथम शासकीय पूर्व मा. शाला धनेली, द्वितीय सरस्वती शिशु मंदिर तागा,तृतीय स्थान विवेकानंद विद्यालय जांजगीर,दीप सज्जा में ममता यादव प्रथम,श्रीमति श्री शाही द्वितीय,श्रीमति अन्नू राठौर तृतीय,फलावर डेकोरेशन में श्रीमति शशि यादव प्रथम,श्रीमति निष्ठा वैष्णव द्वितीय,रंगोली में समीक्षा शर्मा प्रथम,रिया तिवारी , समृद्धि शर्मा द्वितीय,स्वर्णिम साहू तृतीय स्थान पर सम्मानित किया गया।इस दौरान नीरा शर्मा, शारदा साहू,दिपश्री साहू,सावित्री सराफ,कविता सोनी,किरण सिंह परिहार,सविता यादव,ममता डहरिया,श्रद्धा यादव,दिव्या यादव,अनसुइया यादव,पूजा गुप्ता,विभा उपाध्याय,शशि यादव,धन्नो सिंघानिया,रामेश्वरी यादव,सूचिता मिश्रा,प्रभा सिंह,अनिता साहू,रश्मि सिंह,जानकी पटेल,प्रभा वैष्णव,मीना पांडे,शांतिलता खुटिया, पुष्पांजलि सोनी,नम्रता तिवारी,निर्मला तिवारी,प्रीति सोनी निशा मिश्रा,कुंती साहू पूनम तिवारी,विनीता सराफ,मधु कारकेल,रूपा तिवारी,मीना मराठे,दमयंती साहू,पार्वती कश्यप, चोलेश्वरी वैष्णव, छबि साहू, राधारानी सोनी,पार्वती कश्यप,मंजू चंद्रा,संगीता सिंह,कामता गौतम,सुनीता साहू,प्रतीक्षा राठौर,आंचल पटेल,दुर्गा साहू,दीक्षा, सहित महिला प्रतिभा सम्मानित हुए।कार्यक्रम जिला महिला प्रभारी श्रीमति मनीषा गोपाल व जिला महामंत्री श्रीमति चमेली साहू के सफल निर्देशन में आयोजित हुआ।आभार प्रदर्शन चंद्रकिरण सोनी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button