Uncategorized

प्रदेश की भाजपा सरकार ने तीन महिने मे पूरे किए सभी महत्वपूर्ण वादे

जांजगीर।भारतीय जनता पार्टी छग की विष्णुदेव सरकार ने अपने तीन पूरा करते ही प्रदेश की जनता से किए गए सभी महत्वपूर्ण वादे पूरा कर लिया उक्त बाते पार्टी के जिलाध्यक्ष *गुलाब चंदेल ने शनिवार को पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद प्रदेश की जनता खुशहाल है हमने महतारी वंदन योजना जिसमे 70 लाख से अधिक महिलाओ के खाते मे सीधे एक हजार रू किसान बकाया बोनस के तहत 10 मार्च को वर्चुअली 655 करोड़ खाते मे प्रधानमंत्री आवाज योजना के तहत 11 हजार करोड़ रूपए की स्वीकृति इसमे सभी वर्ग के गरीबो के आवास बनने का सपना पूरा होगा तेंदुपता संग्राहको को 4500 प्रति मानक बोरा को बढ़ाकर 5500 प्रति मानक बोरा किया है सरकार प्रदेश की जनता को निशुल्क मे अयोध्या मे भगवान रामलला के दर्शन करा रही है *पी एस सी परीक्षा 2021* मे हुई गड़बड़ी की जांच सीबीआई से कराई जा रही है जो युवाओ के साथ खिलवाड़ करना कांग्रेस सरकार की सबसे बड़ी विफलता है इसी तरह सभी महत्वपूर्ण वादे 90 दिन की भाजपा सरकार ने पुरे किए जो मोदी की गारंटी को पूरा व सही साबित करता है इस अवसर पर मीडिया प्रभारी सप्रभारी मनोज मिश्रा पंकज अग्रवाल उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button