Uncategorized

भारत सरकार के मंत्री ने किया दर्शन भगवान शिवरीनारायण का

भारत सरकार, नई दिल्ली के माननीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री ने शिवरीनारायण पहुंचकर भगवान नर- नारायण का दर्शन लाभ प्राप्त किया, प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार में मंत्री श्री तोखन साहू जी ने अपने सहयोगियों सहित शिवरीनारायण पहुंचकर युग -युगांतर से महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर विराजित भगवान शिवरीनारायण का दर्शन पूजन किया। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने उनका स्वागत करके उन्हें भगवान का दर्शन कराया एवं शिवरीनारायण के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी प्रदान की। बड़े मंदिर के पुजारी हरीश तिवारी जी ने उन्हें रोहिणी कुंड का दर्शन कराके भगवान का चरणामृत प्रदान किया। राजेश्री महन्त जी महाराज ने साल, श्री फल एवं भगवान नर -नारायण का तैल चित्र भेंट करके माननीय मंत्री जी के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक धरमलाल कौशिक व जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के सांसद कमलेश जांगड़े का सत्कार किया। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी के साथ पूर्व संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े, पूर्व विधायक रामखिलावन साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल, अमर सुल्तानिया, रमेश मोदी,  शेषशंकर तिवारी, संजीव खरे विशेष रूप से उपस्थित थे। माननीय मंत्री महोदय का मठ मंदिर की ओर से श्री सुखराम दास जी, त्यागी जी महाराज, पुरेंद्र सोनी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव ने स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता तथा श्रद्धालु दर्शनार्थी गण व पुलिस प्रशासन के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button