Uncategorized

पेंशनर डे” के अवसर पर  छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ का 9 वां प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न

जे एन पांडेय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर में गरिमा पूर्ण रूप से संपन्न हुआ। सम्मेलन में प्रदेश भर के  जिलों से बड़ी संख्या पेंशनर साथी उपस्थित रहे।
सम्मेलन के प्रथम सत्र में पेंशनरों की समस्याओं के संबंध में वक्ताओं द्वारा विस्तृत प्रकाश डाला गया। भोजनावकाश के बाद द्वितीय सत्र में संगठनात्मक  विषयों पर चर्चा हुई। प्रांताध्यक्ष आर के पी  शर्मा जी अपने 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो जाने पर नए प्रांताध्यक्ष बनाए जाने के संबंध में विचार विमर्श आमंत्रित किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों सहित विभिन्न जिलों के साथियों ने जिसमें मुख्य रूप से बिलासपुर के अध्यक्ष जे पी शुक्ला, के एस  ठाकुर,   प्रांतीय प्रवक्ता जांजगीर उप  प्रांताध्यक्ष, आर के थवाईत, सन्तोष  राठौर ,  प्रांतीय कोषाध्यक्ष चेतन थवाईत, रायगढ़ जिला अध्यक्ष गोपाल नायक, जांजगीर आर एस  क्षत्रिय, आदि ने अपने अपने विचार रखे। 
प्रांताध्यक्ष पद के लिए दो नाम अनिल पाठक एवं आर के थवाईत का नाम प्रस्तावित
किया गया। अंत में प्रांताध्यक्ष आर पी शर्मा जी के द्वारा पुन:   आर के थवाईत का नाम प्रतावित किया गया जिसका तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सर्व सम्मति से समर्थन करते हुए  आर के थवाईत को प्रांताध्यक्ष चुन लिया गया। ।नव निर्वाचित  प्रांताध्यक्ष श्री आर के थवाईत ने संघ के पदाधिकारियों सहित सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी के विश्वास में खरा उतरने की बात कही गई । कार्यक्रम का सफल संचालन सुंदर सिंह राजपूत ने किया। प्रांतीय महामंत्री अनिल पाठक रायपुर ने सम्मेलन की संपूर्ण व्यवस्था एवं  मेजबानी की।   सम्मेलन की अच्छी व्यवस्था के लिए सभी पदाधिकारियों ने प्रांतीय महामंत्री की सहराना की।
श्री आर के थवाईत के नव निर्वाचित प्रांताध्यक्ष बनने पर सभी साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button