आया है सो जाएगा राजा रंग फकीर -राजेश्री महन्त जी शोक संतप्त परिवार से मिले महन्त जी महाराज

महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान जांजगीर चांपा जिले के अनेक स्थानों पर शोक संतप्त परिवारों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त जी महाराज 21 दिसंबर को एक दिवसीय जांजगीर चांपा जिले के प्रवास पर थे, इस दौरान वे अनेक शोक संतृप्त परिवारों से मिले सबसे पहले उनका आगमन बलौदा के सोनी परिवार में हुआ यहां एक ही परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के दौरान दुर्घटना से पांच लोगों की मृत्यु हो गई थी, शोक संतप्त परिवार को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि -इस संसार में जिस भी जीवात्मा ने जन्म लिया है उसका एक न एक दिन यहां से जाना निश्चित है।
प्रत्येक जीवात्मा अपने-अपने कर्म के अनुसार परलोक में स्थान प्राप्त करता है। आप सभी विवाह की खुशियां मना रहे थे लेकिन परमात्मा को कुछ और मंजूर था एका-एक दुख का पहाड़ टूट पड़ा! यह दुख इतना बड़ा है कि इसे शब्दों में ब्यक्त कर पाना मुश्किल है, मृत्यु इस पृथ्वी लोक का चिरंतन सत्य है- आया है सो जाएगा राजा रंग फकीर ।। यहां से सबको बारी-बारी चले जाना है।
इस अवसर पर भागवताचार्य दिनेश दुबे जी ने कहा कि -हमें मृतकों के सद्गति की प्राप्ति के लिए अच्छे से अच्छा कार्य करना चाहिए। इसके लिए भजन, कीर्तन, रामायण, गीता आदि का पाठ तथा और भी जो आवश्यक आध्यात्मिक कार्य हैं उसे पूरा करके मृतकों के लिए मुक्ति का मार्ग बनाने का प्रयत्न करना चाहिए। जो इस संसार से चले गए हैं वे सूक्ष्म रूप से हम सभी को देख रहे हैं यद्यपि हमारी दृष्टि उन तक नहीं पहुंचती।
राजेश्री महन्त जी महाराज ने जांजगीर में शोक संतप्त शर्मा परिवार से खरौद में सोनी तथा शिवरीनारायण में केसरवानी परिवार के परिजनों से भेंट मुलाकात किया। इस अवसर पर कमलेश सिंह,हर प्रसाद साहू, ऋषि शर्मा, रफीक सिद्दीकी, देव कुमार पांडे,सुबोध शुक्ला, कान्ति केशरवानी, अनिल सोनी, योगेंद्र सोनी, ओम प्रकाश सोनी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राजेश्री महन्त जी महाराज खरौद नगर के तिवारी पारा में चन्द्रकान्त तिवारी जी के यहां आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में भी सम्मिलित हुए ।