जांजगीर-चाम्पा जिले के नव नियुक्त कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने किया पदभार ग्रहण

जांजगीर-चाम्पा।जांजगीर-चाम्पा जिले के नवनियुक्त कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2017 बैच के अधिकारी श्री आकाश छिकारा इससे पूर्व गरियाबंद जिले में कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे। पदभार ग्रहण के दौरान कलेक्टर कार्यालय केअधिकारियों-कर्मचारियों ने नव नियुक्त कलेक्टर का स्वागत किया। इस दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों से उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता के साथ समाज के हर वर्ग के कार्याें को करना है और जो हमें अवसर प्राप्त हुआ है उसके अनुसार दायित्वों का निर्वहन समय सीमा के भीतर करना है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अपना परिचय देते हुए सभी का परिचय भी लिया। इस अवसर पर जिला कार्यालय में पदस्थ सभी अपर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।