Uncategorized
अधिवक्ता जितेंद्र जायसवाल (नोटरी) ने सपरिवार मतदान किया

चाम्पा कुरदा।सुबह से ही जायसवाल परिवार में मतदान करने के लिए उत्साह का माहौल था और अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत प्रदान करने के लिए इतनी भीषण गर्मी में भी लंबी लाइन की कतार को पार कर मतदान किया लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान केंद्र कुरदा क्रमांक 06 में जितेन्द्र जायसवाल ने अपने परिवार सहित देश की सविधान के लिए अपना मतदान कर इस महा पर्व में भाग लिया।