ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी मे विजेता पालकों को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया

जांजगीर चाम्पा । कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए उपस्थित पालकों के लिए बीच-बीच में प्रश्नोत्तरी गतिविधि भी शामिल की गई, जिसमें विजेता पालकों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संस्था के विद्यार्थी आराध्य पाठक ने सेंटाक्लॉस के वेश-भूषा में सबका दिल जीत लिया। संस्था के विद्यार्थियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। साथ ही दर्शकों के लिए विभिन्न प्रकार के फूड स्टाल भी लगाए गए थे। अनुपस्थित पालकों के लिए कार्यक्रम की लाईव प्रस्तुती यूट्यूब पर भी दिखाया जा रहा था। संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा संगीत की ध्वनि पर मनमोहक गीत प्रस्तुत किया गया गीत के बोल थे यूँ ही मुस्कुराएंगे । संस्था के नृत्य शिक्षक श्री हनीष सुवीर, संगीत शिक्षक सुभाष कहरा, एवं शिक्षक श्री योगेश कुमार देवांगन के संरक्षण में बच्चों को नृत्य एवं गायन की तैयारी करवाई गई थी।
एनवल फंक्शन का प्रमुख आकर्षण केन्द् छत्तीसगढ़ व केरला थीम पर सेल्फ़ी ज़ोन कटआउट के साथ रखा गया जिसमें सभी पैरेन्ट्स छात्र छात्राओं व अतिथियों द्वारा सेल्फ़ी ज़ोन का भरपूर आनंद लिया..
सभी दूसरे स्कूल के प्रिंसिपल व मैनेजमेंट सदस्यों द्वारा भी संबोधित किया गया व अपना आशीर्वाद कार्यक्रम को व स्कूल को प्रदान किया गया ..
स्कूल परंपरा के तहत समस्त अतिथियों व समस्त उपस्थित प्रिंसिपल व मैनेजमेंट को स्कूल मैनेजमेंट द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ..
कार्यक्रम के अंत में सभी पैरेन्ट्स ने एनवल फंक्शन ब्रिलियंट 2023 कार्यक्रम की खूब तारीफ़ की और अपनी बधाई एवं आभार संस्था के प्रति प्रेषित किया ..
कार्यक्रम के अंत में संस्था की शिक्षिका श्रीमती अंजली दुबे द्वारा आभार प्रस्तुत किया गया साथ ही नवमी, दसवीं एवं ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी राज्य गीत अरपा पैरी के धार गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच संचालन संस्था के विद्यार्थी जिनमें मुख्य रूप से आस्था पटेल, त्रिशिका बजाज, अनन्या श्रीवास्तव, पीयुष अग्रवाल, वंशिका शर्मा, महिमा साहू, सौम्या बंजारे, अदिति रूपवानी, रूद्र सब्बरवाल, एवं संस्था की शिक्षिका श्रीमती नीलम सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टॉफ एवं ग्रुप डी स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।