रघुनाथ जी का जब राज्याभिषेक हुआ तब उन्होंने पूरे नगर वासियों को बुलाया- राजेश्री महन्त जी

भगवान रघुनाथ जी का जब राज्याभिषेक हुआ तब उन्होंने पूरे नगर वासियों को बुलाया जिसमें सभी नगरवासी सम्मिलित हुए श्री रामचरितमानस में लिखा है कि एक बार रघुनाथ बुलाए, गुरु द्विज पुरबासी सब आए। यह बातें महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने बिलाईगढ़ में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से अभिव्यक्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बिलाईगढ़ में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया इसके मुख्य अतिथि के रूप में राजेश्री महन्त जी महाराज उपस्थित हुए। अतिथियों का स्वागत शाल, श्रीफल भेंट करके किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उपस्थित जनप्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण कराने के पश्चात राजेश्री महन्त जी महाराज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि- राम राज्य की स्थापना त्रेता युग में हुई थी, द्वापर चला गया अब कलयुग चल रहा है इतने समय अंतराल के पश्चात लोग अब भी राम राज्य की कल्पना करते हैं। यह तभी साकार होगा जब लोग भगवान रघुनाथ जी के आदर्श को अपने जीवन में धारण करेंगे। आज यहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने शपथ ग्रहण किया है मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि ये सभी लोगों के साथ समानता का व्यवहार करेंगे और नगर, राज्य एवं देश के हित में निरंतर कार्य करेंगे। इस अवसर पर विशेष रूप से दीवान जी, दिनेश दुबे जी,नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष जयशंकर साहू, सभी पार्षद गण, सुभाष जलान, द्वारिका देवांगन, हेमंत दुबे, सुखराम दास जी,योगेश शर्मा, छत्रसाल साहू, रामचंद्र अग्रवाल, जगदीश पांडे, सिंघानिया जी, गोपाल दुबे, मारुति साहू, एसडीएम, तहसीलदार एवं मुख्य कार्यक्रम अधिकारी बिलाईगढ़ मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।