“बोलेगा बचपन“ संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

आज “बोलेगा बचपन“ कार्यक्रम के अंतर्गत संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन संकुल केन्द्र कुटरा किया गया। इस संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में संकुल केन्द्र कुटरा के अंतर्गत आने वाले समस्त स्कूलों के बच्चों एवं शिक्षकों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया।
ज्ञात हो कि स्कूलीय बच्चों में झिझक दूर करने एवं वाचन कौशल को बढ़ाने के उद्देश्यों को लेकर माननीय कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार जिले के समस्त स्कूलों में बोलेगा बचपन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रार्थना के दौरान प्रतिदिन बच्चों मंे विभिन्न माध्यमों जैसे- कविता वाचन, कहानी वाचन, सुविचार, भाषण, निबंध एवं समाचार वाचन के द्वारा वाचन कौशल के विकास का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अप्रैल माह में विभिन्न स्तरों पर पुस्तक वाचन, कविता वाचन, कहानी वाचन, वाद-विवाद, निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, स्कूल, संकुल, विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर किया जा रहा है। प्रत्येक स्तर पर बच्चों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित भी किया जाना है।
इसी कड़ी में आज दिनाँक 15/04/2024 को संकुल केन्द्र कुटरा में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल केन्द्र कुटरा के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों के चयनित छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चे उत्साहित एवं आनंदित थें। कार्यक्रम के प्रभारी श्री भूपेन्द्र जाँगड़ें, शिक्षक शास.पू.मा.शा.कुथुर ने बताया कि यह पहला मौका है जब स्कूलों एवं विभिन्न स्तरों पर बच्चों के वाचन कौशलों को बढ़ाने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु इस प्रकार के वृहद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। निश्चित ही इससे बच्चों में वाचन कौशलों का विकास होगा। संकुल स्तर से भाषण प्रतियोगिता हेतु कु. दिप्ती पटेल शास. पू.मा.शाला सेन्दरी, कु. सुमन पटेल शास.पू.मा.शा.कुथुर, निबंध प्रतियोगिता के लिए कु.योगिता पटेल, कु. सुमन पटेल शास.पू.मा.शा.कुथुर, वाद-विवाद हेतु कु. रागनी शास.पू.मा.शा. सेन्दरी, कविता वाचन हेतु कु. डिगेश्वरी, शास. जनपद प्रा.शा. कुटरा, का चयन किया गया है। संकुल स्तर से चयनित ये समस्त बच्चे 19/04/2024 को विकासखण्ड स्तर के प्रतियोगिता में प्रदर्शन करेंगे।
संकुल प्रभारी श्री संदीप श्रीवास्तव एवं संकुल समन्वयक श्री देवेन्द्र साहू ने समस्त चयनित बच्चों को शुभकामनाएँ दिया है। उन्होने विकासखण्ड स्तर पर बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए जिला प्रशासन द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का जमकर प्रशंसा किया। इस कार्यक्रम में श्री विजय लहरे, श्री उमेश दुबे, मुख्यमंत्री शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक ज्ञानेश्वरी भैना, श्रीमती लता भैना, कु.उतरा सूर्यवंशी, श्री राधेलाल नामदेव, श्री हरिकृष्ण सोनी, श्री मिथुन कश्यप एवं श्री राजेश सूर्यवंशी आदि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।