साहित्य सेवा के साथ नारी सम्मान प्रशंसनीय कार्य

(43 नारी रत्न हुए सम्मानित)
जांजगीर।शिक्षक कला व साहित्य अकादमी द्वारा शिकसा नारी सम्मान कार्यक्रम भक्त माता कर्मा सामुदायिक भवन जांजगीर में वर्षा अग्रवाल नायब तहसीलदार जांजगीर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि ने सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा जहां नारी का सम्मान होता है वहां ईश्वर की कृपा बरसती है साहित्य सेवा करते हुए नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन निश्चित रूप से प्रशंसनीय है।अध्यक्षता कर रहे श्रीमति हेमलता शर्मा सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा ने कहा शिकसा के हर कार्यक्रम में आकर बहुत ही अपनापन लगता है इस संस्था में प्रतिभा की कोई कमी नहीं कला और साहित्य का अनुपम संगम यहां देखने को मिलता है।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.बोधीराम साहू प्रदेश महासचिव व श्रीमति नमिता गोपाल जिला प्रवक्ता महिला प्रकोष्ठ ने की । विशिष्ट अतिथि सुश्री योग्यता साहू जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी जांजगीर चांपा,श्रीमति रंजना मखीजा सहायक संचालक उद्यान विभाग,श्रीमति पुष्पा कोरी दिवाकर जिला नोडल अधिकारी, नवधा राठिया पर्यवेक्षक जांजगीर शहरी महिला एवं बाल विकास ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा आयोजक टीम बधाई के पात्र है यहां हर एक में गीत,कविता,नृत्य,कुशल संचालन की प्रतिभा देखने को मिल रहा है जो प्रेरणा का कार्य करती है,सम्मान शब्द ही सफलता का सूचक है। सरस्वती वंदना सावित्री सराफ, राजगीत लोक गायिका संयोगिता रात्रे ने प्रस्तुत किया।श्रीमति चमेली साहू प्रदेश मीडिया प्रभारी महिला प्रकोष्ठ ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया।स्वनिर्मित शिकसा परिवार का संगीतमय शीर्षक गीत प्रमोद आदित्य प्रदेश सलाहकार ने प्रस्तुत किया।
कवि राजीव लोचन कश्यप द्वारा रचित आकाश गंगा पुस्तक का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष विजय प्रधान ने प्रस्तुत किया।संस्थापक, संयोजक डॉ . शिवनारायण देवांगन आस के अस्वस्थता की वजह से कार्यक्रम में नहीं आ पाने पर टेलीफोनिक आशीर्वचन लिया गया। प्रदेश सलाहकार टीकाराम सारथी,नैना साहनी,निशा गुप्ता चौधरी,संयोगिता रात्रे,हरिप्रसाद कुर्रे ने अपने गीतों से कार्यक्रम स्थल को पुष्पित किए । पैरा आर्ट के ख्याति नाम नंदनी बघेल को भी स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी राधेश्याम कंवर प्रदेश संगठन मंत्री,रामविलास डाहरे जिला कोषाध्यक्ष, डॉ.ज्योति सक्सेना,मधु कारके,रामेश्वर आदित्य,श्रीमति चमेली साहू,हरिप्रसाद कुर्रे,राजीवलोचन कश्यप,वीरेंद्र ,अमृतलाल,रमेश मेहरा का कार्यक्रम में विशेष सहयोंग़ रहा।नैना साहनी,दीपश्री साहू,मधु करके,चमेली साहू,सावित्री सराफ,नमिता गोपाल,मनीषा भारद्वाज,निशा गुप्ता चौधरी,रमेश करके,विनीता प्रधान,शकुंतला बंजारे,संयोगिता रात्रे,जयंती दुबे,ममता डहरिया,योगेश्वरी तंबोली,भगवती साहू, रेखापात्रे,वीना खमारी,दीक्षा पाण्डेय,सुभाषिनी भगत,अनीता साहू,ऋतंभरा कश्यप, चंद्रकिरण सोनी,सरोज हरिप्रिय, डॉ रजनी पटेल,श्रीमति पार्वती खूंटे सहित 43 नारी शक्तियों को स्मृति चिन्ह ,शिकसा नारी सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
अतिथियों को अभिनंदन पत्र,साल,स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।इस दौरान संस्था के उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को भी मंच से सम्मानित किया गया।आभार प्रदर्शन जिला कोषाध्यक्ष रामविलास डाहरे ने किया।