Uncategorized
मनका दाई मंदिर परिषर खोखरा में आयुष्मान कार्ड बनाने लगाया गया शिविर

जांजगीर- चाम्पा। खोखरा- जिला प्रशासन के आदेश पर मां मनका दाई मंदिर परिसर खोखरा में 10 जनवरी को आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर लगाया गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर के प्रथम दिवस में 85 लोगो का कार्ड बनाया गया, नायाब तहसीलदार श्रीमान प्रशांत कुमार पटेल द्वारा शिविर स्थल का निरीक्षण किया गया, ग्राम के सरपंच श्री राधेश्याम थवाईत एवं सचिव गजानंद प्रसाद साहू जी द्वारा शिविर स्थल में व्यापक व्यवस्था किया गया था।
कॉर्ड बनने का कार्य स्वास्थ्य विभाग से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रध्दा दुबे, पंचायत ऑपरेटर यशपाल राठौर द्वारा किया गया शिविर में ग्राम रोजगार सहायक, मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का सहयोग रहा, खोखरा में कार्ड बनाने हेतु शिविर 11जनवरी को भी जारी रहेगा।