चमेली साहू राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में हुए सम्मानित

जांजगीर।डॉ.अम्बेडकर पे बेक टु सोसायटी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी सेमिनार महिला सशक्तिकरण की अग्र दूत सावित्री बाई फूले जयंती पर आडिटोरियम जांजगीर में आयोजित कार्यक्रम में बिलासा केवटिन की जीवनी में शोध लेखन पर श्रीमति चमेली साहू को प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.इंदु अनंत कुल सचिव शहीद नन्द कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़, एस. पी .वैद्य अपर कलेक्टर,प्रोफेसर डॉ. प्यारेलाल आदित्य, बी. ई .ओ. विजय कुमार लहरे, डॉ. जगत सिविल सर्जन,श्रीमति पुष्पा दिवाकर ए. बी. ओ., डॉ .अजय कुमार पटेल सहायक प्राध्यापक कोरबा,अरविंद कुमार जगदेव सहायक प्राध्यापक नगरदा, डॉ.कुंज किशोर प्राचार्य स्वामी आत्मानंद विद्यालय डोंगाकोहरौद सहित अतिथियों के आतिथ्य में सम्मानित हुए। यह सम्मान इन्हें राष्ट्रीय शोध लेखन पर प्रदान किया गया है।
ज्ञात हो कि ये शिक्षा,संगीत व साहित्य के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि पर अनेकों मंच से सम्मानित हो चुके है। ज्ञात हो कि ये भजन गायन में ख्याति अर्जित की है। चमेली भजनामृत भजन संग्रह लिख चुकी है जो शीघ्र ही प्रकाशित होने वाली है। इनके सम्मानित होने पर श्रीमति मनीषा गोपाल,शारदा साहू,विभा उपाध्याय,नम्रता पांडे,प्रतिमा साहू,चंद्रकिरण सोनी,मालती
सहित प्रशंसकों ने प्रसन्नता जाहिर की है।