राज्यपाल पुरस्कृत हिंदी व्याख्याता अनुराग जी का बच्चों ने किया सम्मान

14 सितंबर को हिंदी भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार की गई।इस दिवस के अवसर पर प्रत्येक विद्यालयों में विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा के राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी जी का बच्चों ने सम्मान किया। हिंदी दिवस के अवसर पर बच्चों ने उनका सम्मान करते हुए हिंदी के प्रति उनके समर्पण और सरल विषय में अध्ययन अध्यापन की तकनीक की सराहना की। विद्यालय में प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित छात्रा कुमारी मनोरमा सूर्यवंशी ने इस दिवस के अवसर पर अपने हिंदी के व्याख्याता का सम्मान करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हिंदी हमारी राजभाषा है और हमें श्री अनुराग तिवारी के रूप में एक ऐसे शिक्षक प्राप्त हुए हैं जो हिंदी को बड़े ही सरल रूप में हम सब के बीच प्रस्तुत करते हैं जिससे हम सीधा इस विषय को रटते नहीं अपितु इसको आत्मसात कर लेते हैं। विद्यालय के कक्षा नायक एवं स्वच्छता अभियान प्रभारी श्री गोकुल साहू जी ने इस अवसर पर हिंदी के विषय में अपने विचार रखते हुए कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है और हमें गर्व है कि हम हिंदी माध्यम ले करके इस विषय का अध्ययन कर रहे हैं। तिवारी जी से अध्यापन करते हुए हमें कई कवियों एवं लेखकों की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाती है। विद्यालय में कला विभाग के कक्षा नायक देवेंद्र आरले ने कहा कि अध्ययन अध्यापन की तकनीक में हमें हिंदी सबसे श्रेष्ठ विषय लगता है क्योंकि इसको पढ़ते समय हमारे अध्यापक पूरे भाव विभोर होकर पढ़ते हैं जिससे हमको समझने में भी आसानी होती है। आकाश कुमार ने इस विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि हिंदी एक ऐसा विषय है जिसको हम प्रथम कालखंड में ही अध्ययन करते हैं, और हमें सर के अध्ययन तकनीक के चलते ही यह विषय बड़ी ही रोचक प्रतीत होती है। विद्यालय के अन्य छात्र एवं छात्राओं ने राजभाषा हिंदी के अवसर पर अपने विचार रखें जिसमें प्रमुख रूप से पूजा कुमारी. प्रियंका कश्यप, तुलेश्वर कुमार, हेम सिंह, आकांक्षा शर्मा, कुमारी कुमकुम मिश्रा, पुरंजन कुमार कश्यप, पंकज कुमार, सुरेंद्र खरे एवं विद्यालय के अन्य अध्यापक और शिक्षक उपस्थित रहे।