Uncategorized

बच्चों ने मिलकर  मनाया रसायन के व्याख्याता कमलाकर जी का जन्म दिवस  

जांजगीर-चांपा। रसायन विज्ञान के व्याख्याता श्री मकरम कमलाकर जी का जन्म दिवस बच्चों ने बड़े उत्साह पूर्वक मनाया। विद्यालय के प्रारंभ होने के समय से ही बच्चे उत्साहित होकर अपने प्रिय शिक्षक श्री मकरम कमलाकर जी का जन्म दिवस मनाने की तैयारी में लगे हुए थे। बच्चों ने इस दिवस को यादगार बनाने के लिए आकर्षक तोरणों से विद्यालय के प्रवेश द्वार को सजाया। इसके बाद बच्चों ने तिलक लगाकर अपने प्रिय शिक्षक का अभिवादन किया, बच्चे केक लेकर आए और अपने प्रिय शिक्षक का केक काटकर अभिनंदन किया इसके बाद केक का वितरण पूरे विद्यालय के सभी शिक्षकों को किया गया। किसी शिक्षक की लोकप्रियता का परिचय इसी से चलता है कि वह अपने बच्चों में कितने लोकप्रिय है और मकरम जी की लोकप्रियता की गवाही बच्चे स्वयं ही दे रहे थे।

विद्यालय के प्राचार्य श्री संदीप श्रीवास्तव जी ने उनके जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि हमारे रसायन विज्ञान की व्याख्याता बड़े मेघावी हैं और उनके ज्ञान का बच्चे आनंद उठा रहे हैं। विद्यालय के राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता श्री अनुराग जी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चे उनके सहज ज्ञान शैली से खासे प्रभावित है और उनकी लोकप्रियता का ही कारण है कि आज उनके जन्मोत्सव मनाने के लिए वे शुरू से ही लगे हुए हैं।

विद्यालय के व्याख्याता श्री महावीर विजर्सन और श्री डी आर थवाइत जी ने भी मकरम जी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय में गणित की व्याख्याता श्रीमती काजल जी, भूगोल के व्याख्याता के के कौशिक, राजनीति की व्याख्याता श्रीमती संगीता सिंह, इतिहास के व्याख्याता श्री लोकपाल सिंह, विद्यालय के कर्मचारी श्री हेमेश्वर  नर्मदा और श्री आशुतोष प्रकाश राठौर जी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित किया। इस प्रकार आज का दिन उत्साहपूर्ण  रहा बच्चों ने अपने आदर्श शिक्षक का जन्म उत्सव सभी के साथ मिलकर बनाया।

गांव के सरपंच श्री  छतराम कश्यप जी ने भी श्री मकरम कमलाकर जी को बधाई प्रेषित किया। विद्यालय के बच्चों श्री रुपेश कुमार कश्यप श्री भूपेंद्र कुमार कश्यप प्रवीण कुमार कुमारी मनोरमा कुमारी खुशबू समेत अनेक बच्चों ने भी उन्हें बधाई प्रेषित की ।सुबह से ही श्री मकरम जी को बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button