Uncategorized

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में “स्वच्छता ही सेवा अभियान” का आयोजन


पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत आज 21 सितंबर 2024 को स्वच्छता रैली श्रीमती अन्नपूर्णा बंसल संचालक(राधाकृष्ण शिक्षा समिति), डॉ राजेश शर्मा प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ के मार्गदर्शन में स्वच्छता रैली एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ के परिसर का सफाई अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ के परिसर का वृहद स्तर पर सफाई किया गया जिसके तहत प्लास्टिक कचरो को डिस्पोज किया गया। प्रत्येक स्वयंसेवकों द्वारा 2.5 किलोग्राम प्लास्टिक का एकत्रीकरण कर उसका डिस्पोज किया गया।स्वास्थ्य केंद्र में स्थित टूटे नाली की सफाई एवं गाजर घास का उन्मूलन किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 21 सितंबर तक वृहद स्तर पर किया जाना तय था जिसमें 17 तारीख से 21 तारीख तक महाविद्यालय परिसर में स्थित घास,प्लास्टिक का उन्मूलन किया गया। स्वच्छता रैली पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ तक निकाला गया जिसमें 150 से अधिक स्वयंसेवक,छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकगण ने अपनी सहभागिता दी। इस अभियान में  डॉ राजेश शर्मा प्राचार्य जेएलएन महाविद्यालय नवागढ़, श्री तेरस दिनकर (आई क्यू ए सी प्रभारी), सुश्री सिंपल रजक (उपप्राचार्य आर के एस एस),श्रीमती प्रीति देवांगन,श्री जोहित कश्यप, श्री दीपक चंद्रा, श्री आलोक चंद्रा , श्री अखेन्द्र जांगड़े,  सुश्री मालती बंजारे, सुश्री यशोदा शांते,सुश्री सुसमा (क्रीड़ा अधिकारी) प्राध्यापकगण एवं अर्जुन चंद्रा, हेमा लहरे, अंजली, गिरीश साहू, मनीष देवांगन,आरती, लक्ष्मीन, दिव्या, हरिशंकर, गौरीशंकर, भूमिका, रुद्र, टीना, तेजस्वानी, शाक्षी, चंचल आदि स्वयंसेवक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button