Uncategorized

बिर्रा में 23-12-2023 को नाचबो नचाबो डांस प्रतियोगिता का आयोजन


बिर्रा न्यूज -युवा समिति घनवापारा बिर्रा एवं समस्त ग्राम वासी के तत्वाधान में नाचबो नचाबो डांस प्रतियोगिता का आयोजन 23-12-2023 को रखा गया है।ग्रुप डांस के लिए प्रथम पुरस्कार 11,001₹,द्वितीय पुरस्कार ₹7001 तृतीय पुरस्कार ₹5001 चतुर्थ पुरस्कार ₹3000 पंचम पुरस्कार ₹2001 षष्ठम पुरस्कार 1501 रुपए,सप्तम पुरस्कार1001उसी तरह से युगल डांस के लिए प्रथम पुरस्कार ₹5001 द्वितीय ₹3001तृतीय 2001 रुपए,चतुर्थ पुरस्कार1001 एकल डांस के लिए पुरस्कार प्रथम ₹4001रु द्वितीय 2501रुपए तृतीय ₹1501रु,चतुर्थ पुरस्कार1001,अभिषेक केशरवानी की ओर से शील्ड एवं डां उमेश कुमार दुबे की ओर से सांत्वना पुरस्कार।आयोजन के मुख्य अतिथि-संतोष प्रजापति(फिल्म अभिनेता)नमेंद्र सिंह(हाई कोर्ट अधिवक्ता)विशिष्ट अतिथि-कृष्ण पाल सिंह(थाना प्रभारी बिर्रा)श्रीमती मोहन कुमारी साहू(जनपद सदस्य),चेतन प्रताप सिंह,कृष्णा साहू, पुनीराम बंजारे,पीलीबाई एकादशिया साहू उपस्थित रहेंगे।प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए संरक्षक रितेश रमण सिंह,अध्यक्ष देवराज सिंह उपाध्यक्ष हरि ढीमर बुद्धेश्वर सिद्धार,कोषाध्यक्ष हेमंत पटेल,भोलाराम कहार, सचिव राजू पटेल,राजकुमार केवट, सहसचिव सोनाऊ धीवर,धनाऊ धीवर सभी सदस्यगण जुटे हुए हैं।कार्यक्रम का मंच संचालन पंडित जितेंद्र कृष्ण महाराज डॉक्टर कुश पटेल(फिल्म अभिनेता)आरोही चौहान(रायगढ़) करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button