कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षण पर ही जांच उपचार शीघ्र कराएं

जांजगीर दिनांक 14.05.2024 – सिसोदिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया तथा जिला कुष्ठ अधिकारी डॉॅ. व्ही.के. पैगवार के मार्गदर्शन में 14 मई को जिला टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दारंग विकासखण्ड बम्हनीडीह में कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षण चमड़ी पर दाग, चकते जिसमें सुन्नपन हो, घाव जो भर न रहे हो, चमड़ी पर तेलिया – तामिया चमक हो, चमड़ी पर खास कर चेहरे पर, भौंहों के ऊपर, ठुढ़ी पर या कानों में गठाने, सूजन या मोटापन हो, तंत्रिकाओं में मोटापन, सूजन हो, दबाने से दर्द होता हो, हाथ पैरों में झुनझुनी-सुन्नपन हो ऐसे लक्षण दिखते ही पास के स्वास्थ्य केन्द्रांे में जांच उपचार के लिये समझाईश दी गई।
ग्राम पंचायत दारंग सरपंच मान. श्रीमती सुनीता बाई सालिकराम बरेठ, श्री के.के. थवाईत, श्री अशोक राठौर, श्री उदयं उरांव, श्री ए.के. कश्यप, श्री सौखीलाल केंवट, श्री कमल साय यादव, श्री हरीश कुमार बरेठ, श्री लक्ष्मीकांत बरेठ, श्री हंसराम बरेठ गणमान्य नागरिक, स्वास्थ्य अमला उपस्थित थे।