Uncategorized

सम्मान समारोह ! छत्तीसगढ़ राज्य के 36 आयामों एवं विधाओं में श्रेष्ठ सेवा दान प्रदान करने वाली महिलाओं को प्रतिभा सम्मान से आज़ नवाजा जाएगा ।

नव-निर्वाचित विधायकों का आत्मीय अभिनंदन एवं सम्मान

10 और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में जांजगीर-चांपा जिले में 90 प्रतिशत मेरिट में स्थान अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं का होना हैं सम्मान ।

नारी शक्ति सम्मान समारोह ! कोसा, कांसा एवं कंचन की नगरी चांपा में  25 अगस्त 2024 को

छत्तीसगढ़ स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन 25 अगस्त को तैयारियों में जुटे प्रेस क्लब चांपा

डीबी तनिष्का कोरबा रोड सिवनी चौक, चांपा में होंगे आयोजित समारोह

न्यूज़ चांपा । छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन एवं छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब जांजगीर-चांपा के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कोसा , कांसा एवं कंचन की नगरी चांपा किया जा रहा हैं । यह समारोह 25 अगस्त 2024 दिन रविवार को डीबी तनिष्का कोरबा रोड सिवनी चौक चांपा में प्रातःकाल 11 बजें आयोजित होगा , जिसमें छत्तीसगढ़ प्रांत की विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विलक्षण और प्रतिभा संपन्न महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा ।

छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय नारी सम्मान समारोह में नारी शक्ति को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा

छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब जांजगीर-चांपा जिले के विशेष प्रतिनिधि तथा साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने बताया कि नारियां साहित्य, संस्कृति ,कला , समाज सेवा, राजनीति,व्यापार और बौद्धिक क्षेत्रों में बड़ी ही तीव्रता से आगे बढ़ रही हैं । हमारे देश के संविधान में भी उसे हर क्षेत्र में ख्याति अर्जित करने समानता का अधिकार दिया गया हैं और उसे आगे अपना भविष्य निर्धारित करने कोई कानूनी परेशानी भी नहीं हैं । एक समय ऐसा भी था जब नारी को पुरुष की तुलना में अक्षम माना जाता था  लेकिन आज़ स्थिति बिल्कुल बदल गई हैं । छत्तीसगढ़ अंचल में भी महिलाएं पुरुषों के साथ क़दम पर क़दम बढ़ाकर आगे बढ़ रही हैं और प्रदेश के विकास में सहायक हो रही हैं । प्रदेश की महिलाएं अपनी प्रतिभा और योग्यता के बल पर अपनी उपलब्धियों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय नारी शक्ति सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा हैं । इसमें छत्तीसगढ़ की 36 विधाओं में पारंगत उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा । चयनित महिलाओं में मुख्यतः श्रीमती शेष राज हरवंश , श्रीमति सूरज व्यास कश्यप, प्रियंका पांडेय, पार्षद अंजलि देवांगन, नम्रता नामदेव, शशि-दीपक ब्रेड,  श्रीमति उमा-राजेंद्र राठौर , डॉ भारती शर्मा, प्राचार्या डॉ कुमुदिनी द्विवेदी, डॉ इंदु साधवानी, कल्पना सिंह, श्रीमति सविता गोस्वामी, पूर्व पार्षद श्रीमती शशिप्रभा-शशिभूषण सोनी, पी रीतू रेड्डी, श्रीमति अनिता मिर्जा, श्रीमति हीरा ऊर्फ सोनिया सोनी सहित लगभग 80 से भी अधिक महिलाओं का नाम 36 आयामों एवं विधाओं में श्रेष्ठ सेवा योगदान प्रदान करने वाली महिलाओं को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।

आयोजन के संबंध में विशेष प्रतिनिधि शशिभूषण सोनी ने क्लब के पदाधिकारियों से बातचीत की और ‘नारी शक्ति प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 ‘ की रुपरेखा तैयारियों के संबंध में पाठकों को अवगत कराया ।

समाचार-पत्र के संपादकीय लेखक शशिभूषण सोनी से चर्चा करते हुए प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा ,सचिव डॉ मूलचंद गुप्ता , कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी , गौरव गुप्ता , संतोष देवांगन तथा डॉ रविंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रांतीय नारी प्रतिभा सम्मान समारोह -2024  का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की महिलाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को पहचान दिलाना और उन्हें समाज में प्रेरणा का स्रोत बनाना हैं । प्रत्येक मनुष्य के भीतर एक तरह की मौलिक विशेषता होती हैं जिसे भारतीय चिंतन प्रतिभा कहकर पुकारता हैं । छत्तीसगढ़ अंचल में नारी शक्ति की इसी प्रतिभा और योग्यता को आगे ले जाने के लिए यह समारोह नगर के उद्योगपति धीरेन्द्र बाजपेयी के विशेष सहयोग से डी बी वेंचर्स सिवनी रोड़ स्थित चांपा के परिसर में आयोजित होगा । इसी संदर्भ में आयोजन समिति से जुड़े लोग कार्य-योजना को अंतिम रूप देने बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । इस बैठक के उपरांत समिति बनाकर कार्य विभाजित किया गया और समारोह को सफल बनाने युद्ध स्तर पर तैयारियां में जुटे हैं । टेंट व्यवस्था के लिए नरेन्द्र शर्मा , अतिथियों को आमंत्रित करने डॉ कुलवंत सिंह सलूजा सचिव मूलचंद गुप्ता, आमंत्रण-कार्ड बैनर पोस्टर तथा लोगों को आमंत्रित करने डॉ रविंद्र कुमार द्विवेदी , शशिभूषण सोनी, प्रचार-प्रसार के लिए गौरव गुप्ता , शैलेष शर्मा,विवेक शर्मा तथा संतोष देवांगन को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई हैं ।  क्लब से संबद्ध अन्यान्य पत्रकार बंधुओं को भी इस समारोह के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई हैं ।

महिलाओं की प्रतिभा और उनके योगदान को प्रोत्साहित करना आयोजन का मुख्य उद्देश्य हैं – डॉ कुलवंत सलूजा

आयोजक मंडल के धीरेन्द्र कुमार बाजपेयी , डॉ कुलवंत सिंह सलूजा , डॉ मूलचंद गुप्ता ने यह भी बताया कि यह समारोह महिलाओं की प्रतिभा ,उनके योगदान को प्रोत्साहित करने के लिए एक सराहनीय कदम हैं । इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहेंगे ।

प्रतिभा के परिमार्जन के साथ-साथ प्रेस क्लब चांपा सामाजिक दायित्वों की कर रहा हैं ।

पंजीकृत प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा के मार्गदर्शन में निरंतर सामाजिक सरोकार की दिशा में कार्य-योजना बनाकर क्रियान्वित कर रहा हैं ।  डॉ सलूजा ने बताया कि प्रेस क्लब चांपा पहली ऐसी संस्था हैं जो अपने कार्य-योजना के दम पर पुरुष और नारी शक्ति की प्रतिभा के परिमार्जन के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों की पूर्ति कर रहा हैं । इसके लिए आयोजन से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहभागी लोग अभिनंदन के पात्र हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button