Uncategorized

समाज में व्याप्त कुरूतियों को मिटाना पहली प्राथमिकता -सुश्री पूजा किशोरी

(बिर्रा अंचल में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा की धूम)

साक्षात्कार-

बिर्रा – समाज में व्याप्त कुरूतियां यदि मिट जाए तो समाज अपने आप सुधर सकती है।उक्त बातें राष्ट्रीय कथावाचिका सुश्री पूजा किशोरी जी ने हमारे दैनिक अखबार संवाददाता से कही। उन्होंने कहा कि पिछ्ले नौ वर्षों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरूतियां जिसमें दहेज प्रथा, बेटियों/महिलाओं का सम्मान, पर्यावरण संरक्षण व हर घर गाऊं माता संरक्षण व सेवा को कथा में अपनी बातें रखती है।इस समय उनकी 60 वीं कथा विश्वेश्वरी मैय्या की पावनधरा ग्राम किकिरदा में पटेल परिवार द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में आईं हुई हैं । उनसे बात करते हुए हमारे संवाददाता ने पूछा कि आपकी कथा का मुख्य उद्देश्य क्या है ? तो उन्होंने कहा कथा में प्रथम दिवस भागवत कथा महात्म्य में बताया कि समाज में साधू-संतो का सम्मान व उनके उचित मार्गदर्शन लेना हम सबकी पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि नौ वर्षो में उनके द्वारा लगभग 60 कथाएं कह चुकी है।वे कथा के तृतीय दिवस सती चरित्र में विशेष रूप से बेटियों/महिलाओं के सम्मान में हमेशा कहती हैं कि आज बेटी है तो समाज है क्योंकि बेटियों से ही संसार है।वे बेटियों से भी कहती हैं कि हर में बेटियों को अपने व परिवार की मर्यादा रखनी चाहिए ताकि घर व परिवार में कोई आंच न आए। चतुर्थ दिवस नंदोत्सव की कथा में कहते हैं कि जब हम अपने परिवार में किसी के जन्मदिन पर इतनी व्यवस्थाएं कर उत्सव मनाते हैं तो फिर अखिल ब्रह्माण्ड नायक राजाधिराज बालकृष्ण का जन्मोत्सव को भी उनके आगमन पर मनाना चाहिए । कथा के पंचम दिवस बाल लीला में गाऊ माता की सेवा व रक्षा जरूरी होनी चाहिए। उन्होंने अपनी बातें रखीं और कहा कि गाऊं माता का भोजन घांस होता है तो गिरिराज गोवर्धन की पूजा करनी चाहिए अर्थात पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए हम सबको अपने जीवन में एक पौधे का संरक्षण कर वन/कानन/ जंगल को बचा सकते हैं। अपनी कथा में धर्मो रक्षति रक्षित: पर अपनी राय देते हुए कहा कि हम सब सनातन संस्कृति को बचाएं रखना चाहिए ताकि धर्म का हनन न हो।आज भारतीय संस्कृति में श्री राम,श्री कृष्ण ऐसे हैं जिन्होंने अपनी मर्यादा के लिए जहां दुनियां भर में श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाएं वहीं श्रीकृष्ण जी से हमें कृष्णं वन्दे जगद्गुरुं को बनाए रखा है। राष्ट्रीय कथावाचिका सुश्री पूजा किशोरी जी ने इस तरह अपनी कथा में सभी राम भक्तों को अयोध्या में राम मंदिर पर श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक समारोह के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा में ग्राम किकिरदा सहित आसपास के सभी श्रद्धालुओं को व्यासपीठ से धर्म रक्षार्थ की मंगलमय कामनाएं दी।इस अवसर पर यज्ञाचार्य पं निरंजन तिवारी महराज जी, प्रह्लाद वैष्णव, मुख्य यजमान दिलहरण पटेल-श्रीमती पूनीमति पटेल परिवार सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गगन जयपुरिया जी सभापति, मिडिया जगत से जितेन्द्र तिवारी बिर्रा, जीवनलाल साहू, एकांश पटेल,संजू साहू, हेमंत जायसवाल,कमल प्रसाद, पूर्व सरपंच सोनाऊराम पटेल,संजय पटेल-श्रीमती धनबाई पटेल, विजय पटेल-ज्योति पटेल, तुलसीराम पटेल, अभिषेक केशरवानी, उमेश कश्यप, शुभम् थवाईत, भागवत पटेल सहित जिज्ञासा रायल ग्रुप बिर्रा के सदस्य शामिल हुए व बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी शामिल हुए। सप्तम दिवस सुदामा चरित्र से कथा विश्राम व चढ़ोत्तरी में सबका आभार व्यक्त करते हुए यज्ञ हवन पूर्णाहुति सहस्त्रधारा से संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button