सुकली में मना शाला वार्षिक प्रवेशोत्सव

जांजगीर।शासकीय जनपद प्राथमिक शाला सुकली में शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्राम पंचायत सरपंच भोजराम करियारे के मुख्य आतिथ्य व शाला प्रबंध समिति से भूषण ताम्रकार,हरिदयाल,मुंशी के आतिथ्य में बच्चो को गुलाल टीका के साथ दाखिला दिलवा प्रवेश उत्सव मनाया गया। सर्व प्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना अतिथियों द्वारा किया गया। फिर अतिथियों द्वारा बच्चो को मिठाई,चाकलेट के साथ शाला गणवेश,पुस्तक, कॉपी वितरित की गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच ने कहा शासन द्वारा निशुल्क गणवेश ,पुस्तक दी जा रही है ,जिसका हर कोई लाभ ले और और कोई भी पढ़ाई से वंचित न हो।प्रधान पाठक बोधीराम साहू ने कहा जीनगी ल गढ़े बर,स्कूल आवा पढ़े बर,6 साल के बच्चो को शीघ्र 1ली कक्षा में दाखिला दिलवाए।शासन की महती योजना का आप सभी लाभ ले।पाठ्य पुस्तक गणवेश सभी निः शुल्क प्रदान की जा रही है,बच्चो को पढ़ा लिखाकर शिक्षित बनाए।बच्चा पढ़ेगा तभी आगे बढ़ेगा। प्रवेश उत्सव की खुशियां आप हम सब मिलकर मनाए और घर परिवार में शिक्षा की ज्योति को जलाए। इस दौरान विद्यालयीन स्टाफ श्रीमति रश्मि सिंह,श्रीमति जानकी पटेल,श्रीमति मंजू मरकाम,प्रभा वैष्णव,श्रीमति शारदा राठौर सहित रसोइया व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।