श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया गद्दी महोत्सव शिवरीनारायण मठ में

राजेश्री महन्त जी ने भगवान शिवरीनारायण के दरबार में लोक कल्याण की कामनाएं की
महानदी की त्रिवेणी संगम तट पर युग युगांतर से विराजित भगवान शिवरीनारायण की पावन धरा शिवरीनारायण मठ में गद्दी महोत्सव का पर्व बड़े ही श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अपरान्ह 3:00 बजे रायपुर से रवाना होकर शाम 5:00 बजे शिवरीनारायण मठ पहुंचे, यहां महोत्सव की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी थी, वे शाम 6:30 बजे गद्दी महोत्सव स्थल पर उपस्थित हुए। मठ मंदिर के उपरोहित राजू शर्मा एवं उनके सहयोगियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा- अर्चना, हवन, परिक्रमा का कार्य संपन्न कराया तत्पश्चात राजेश्री महन्त जी महाराज गद्दी पर आसीन हुए। श्री जगदीश मंदिर के पुजारी त्यागी जी महाराज ने पूज्य महाराज जी का तिलक लगाकर आरती की उन्हें पुष्पमाला, साल, द्रव्य, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद मठ मंदिर के मुख्तियार सुखराम दास जी ने उन्हें तिलक लगाकर शाल, श्रीफल, पुष्पमाला अर्पित करके आशीर्वाद प्राप्त किया तदुपरांत मठ मंदिर के संत महात्माओं एवं नगर तथा दूर दराज के क्षेत्र से आए हुए श्रद्धालु भक्तों ने बारी-बारी से महाराज श्री का अपनी श्रद्धा भक्ति पूर्वक पूजन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। यह क्रम लगभग रात्रि 9:00 बजे तक निरंतर चलता ही रहा, लोगों का आने का सिलसिला जारी था, अंततः राजेश्री महन्त जी महाराज श्रद्धालु भक्तों एवं सहयोगियों सहित बड़े मंदिर में भगवान शिवरीनारायण के दरबार में उपस्थित हुए और उनकी विधिवत् पूजा अर्चना कर संपूर्ण जगत के कल्याण की कामनाएं की। उल्लेखनीय है कि शिवरीनारायण मठ में वर्ष में दो बार गद्दी महोत्सव का कार्यक्रम परंपरागत रूप से संपन्न होता है।
कार्यक्रम स्थल की भव्य सजावट
गद्दी महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम स्थल को पंडाल एवं पुष्पमाला तथा विद्युत की रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया था, अति उत्तम ध्वनि विस्तारक यंत्र से कार्यक्रम स्थल में रामरक्षा स्तोत्र सहित आध्यात्मिक मंत्रों के उच्चारणों ने कार्यक्रम को बहुत ही मनमोहक बना दिया।
दूर दराज के क्षेत्र से उपस्थित हुए भक्तगण
शिवरीनारायण मठ में गद्दी महोत्सव के अवसर पर नगर एवं आसपास के लोग तो बड़ी संख्या में उपस्थित थे ही दूर दराज से आए हुए लोग भी काफी संख्या में इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिसमें विशेष कर बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा, शक्ति, रायगढ़ , बलौदा बाजार- भाटापारा, सारंगढ़ बिलाईगढ़, भटगांव, कसडोल आदि अनेक स्थान से श्रद्धालु भक्त गणों ने पहुंचकर महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शिवरीनारायण मठ के ट्रस्टी ज्योतिंद्रनाथ ठाकुर, राघवेंद्र प्रताप सिंह, बृजेश केसरवानी, हेमंत दुबे तथा पूर्णेन्द्र तिवारी,वीरेंद्र तिवारी, सुबोध शुक्ला, योगेश शर्मा , राधेश्याम शर्मा, भगत राम शर्मा,गोपाल अग्रवाल, प्रमोद सिंह, लक्ष्मी सिंह, अमित आचार्य,मनीष वैष्णव, सुशील कुमार साहू, शशिकांत सिंह, निरंजन लाल अग्रवाल,देवालाल सोनी, भुवनेश्वर दास वैष्णव, गजेंद्र दास वैष्णव, प्रतीक शुक्ला, जगदीश यादव, दिलीप श्रीवास, श्री आदित्य जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे, नवीन शर्मा, पवन सुल्तानिया, अवधेश सिंह सहित अनेक लोगों के नाम उल्लेखनीय है!