Uncategorized

जांजगीर के गौरव अर्चित शर्मा ने 10th में 98% लाकर सफलता का कीर्तिमान रचा

आज सीबीएसई द्वारा कक्षा 10 वी व 12 वी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस परीक्षा परिणाम में चाम्पा के अर्चित शर्मा के द्वारा इतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए 98 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश स्तर में कीर्तिमान स्थापित किया है। गौर तलब है कि श्री अर्चित शर्मा शिवानी की व्याख्याता श्री प्रभाकर शर्मा एवं महिला बाल विकास अधिकारी विभाग में कार्यरत पर्यवेक्षक श्रीमती गरिमा शर्मा के सुपुत्र हैं। बचपन से ही मेधावी छात्र के रूप में अर्चित ने अपने आप को साबित करने का हर संभव प्रयास किया है। श्री अर्चित शर्मा अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता-पिता और शिक्षकों को देते हैं। उन्होंने अपने शैक्षिक जीवन के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि दिन रात मेहनत करना और सोशल मीडिया से दूर रहकर केवल विषयगत अध्ययन अध्यापन करना ही उनके जीवन का एकमात्र मकसद रहा है। वर्तमान में jee और neet तैयारी में जुटे हुए हैं इस क्षेत्र में भी उनका नाम सबसे आगे है। अपने अध्ययन के दिनों के बारे में चर्चा करते हुए वे बताते हैं कि सुबह से लेकर के शाम तक लगातार अध्ययन अध्यापन के कार्य में जुटे रहना उनकी सबसे बड़ी कार्य प्रणाली का हिस्सा रहा है। अध्ययन करते हैं तो वह एक अलग ही दुनिया में रहकर केवल अध्ययन में डूब जाते हैं। उन्होंने अपनी सफलता के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि विगत वर्ष के प्रश्नों का उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से तैयारी की थी गणित, विज्ञान, एवं अंग्रेजी में उनकी विशेष रुचि ने उनको दूसरों से आगे करने में बहुत योगदान दिया। जांजगीर नगर के लोग भी अर्जित की इस सफलता से गदगद हैं। राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी ने अर्जित के बारे में बताते हुए कहा कि अर्चित ने जो सफलता प्राप्त की है वह आज के बच्चों के लिए एक उदाहरण के रूप में हम सब के सामने रख सकते हैं। बहुत आगे प्रगति के पद पर बढ़ते जाएंगे और नगर को पुनः गौरवान्वित होने का अवसर प्राप्त होगा। अर्चित की इस सफलता पर व्याख्याता अवधेश शर्मा, व्याख्याता श्री उमेश कुमार चौबे, श्रीमती काजल कहरा, श्रीमती संगीता सिंह, श्री कमल किशोर कौशिक, लोकपाल सिंह अनेक वरिष्ठ जनों एवं व्याख्याताओ ने अर्चित की इस सफलता पर शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button