Uncategorized

विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन ने उठाई पदोन्नति आदेश तत्काल जारी करने की मांगजांजगीर-चांपा में अधीक्षण अभियंता से सौजन्य भेंट

तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के हितों की पुरजोर पैरवी, स्वास्थ्य शिविर और सुरक्षा सामग्री की भी रखी गई मांग

जांजगीर-चांपा – छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन द्वारा तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की पदोन्नति आदेश तत्काल जारी करने की प्रमुख मांग को लेकर छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय में अधीक्षण अभियंता श्री अमर चौधरी से सौजन्य भेंट की गई।

इस मुलाकात में संगठन की ओर से श्री रवि साइमन (प्रचार सचिव – उत्पादन इकाई), श्री धनीराम जांगड़े (सचिव), श्री भीष्म सूर्यवंशी (अध्यक्ष), श्रीमती ज्योत्सना ताम्रकार, श्रीमती मधुलता बंजारे (उपाध्यक्ष), श्री वाशु सूर्यवंशी, श्री जैतराम निराला, श्री विनोद महिलाएं, श्री संजय दास महंत, श्री मनमोहन सोनवानी, श्री मनोज अंचल सहित कई उर्जावान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रमुख मांगें इस प्रकार रहीं:

1. तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की पदोन्नति आदेश तत्काल जारी किए जाएं।

2. मड़वा में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी की सलाह से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाए।

3. मानसून पूर्व सभी सुरक्षा सामग्री को उच्च प्राथमिकता में रखते हुए कर्मचारियों को शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।

संगठन ने स्पष्ट किया कि कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांगों को अब और टाला नहीं जाना चाहिए। पदोन्नति आदेश की तात्कालिक आवश्यकता पर बल देते हुए यूनियन ने इसे कर्मचारी हित और मनोबल से जुड़ा विषय बताया।

इस भेंटवार्ता में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई, और अधीक्षण अभियंता श्री अमर चौधरी ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनते हुए उचित स्तर पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

“जनता यूनियन कर्मचारियों के हक की आवाज, पदोन्नति से लेकर सुरक्षा तक हर मांग पर डटा है संगठन”।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button