डॉ. बेद लाल साहू को मिला शिक्षा दूत सम्मान

आरंग।शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ का वार्षिक सम्मेलन शिक्षा महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन भारती विश्वविद्यालय पुलगांव चौक दुर्ग में आयोजित हुआ l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा , अध्यक्षता श्री गजेंद्र यादव विधायक दुर्ग शहर , अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण , श्रीमती अलका बाघमार महापौर नगर निगम दुर्ग व जागेश्वरी मेश्राम छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री रही l
आरंग विकासखंड के महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवां में पदस्थ रसायन विज्ञान के व्याख्याता डॉ. बेद लाल साहू को उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय शिक्षण कार्य , सामाजिक कार्य हेतु अतिथियों के करकमलो से शिक्षा दूत सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया l उन्हें प्रथम पंजीकृत बहुआयामी संस्था शिक्षा कला एवं साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l इसके पूर्व में व्याख्याता डॉ. बेद लाल साहू को नवाचारी शिक्षण , पर्यावरण संरक्षण गतिविधि , सामाजिक सामुदायिक सहभागिता , नारी शस सशक्तिकरण , नशा उन्मूलन तथा विभिन्न रचनात्मक कार्य हेतु विभिन्न संगठनों , संस्थानों तथा अकादमियों द्वारा शिक्षक रत्न अवॉर्ड , डॉ एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा रत्न अवॉर्ड , डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्वाभिमान अवार्ड , पर्यावरण संरक्षण गतिविधि सम्मान , महात्मा ज्योतिबा फुले नेशनल फैलोशिप सम्मान , कौशल विकास एवं जन चेतना सम्मान , अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ द्वारा उत्कृष्ट शिक्षा कार्य एवं समाज सेवा हेतु उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साहू जी से समाज गौरव सम्मान सम्मानित किये जा चुके हैं l
डॉ. साहू के इस सम्मान एवं
उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश कुमार शर्मा , बीआरसी श्री मतली नंदन वर्मा , संस्था के प्राचार्य श्री आर. पी. चंद्राकर , संकुल समन्वयक श्री युवराम साहू रीवा , हरेंद्र साहू बनरसी , प्रहलाद शर्मा मंदिर हसौद , प्रधान पाठक मनोज कुमार मुछावढ़ सेंध , श्रीमती सजीनता शुक्ला , श्रीमती निर्मला पांडे , श्रीमती शशि प्रभा मिश्रा , श्रीमती कुसुम लता चंद्राकर , श्रीमती वर्षा द्विवेदी , श्रीमती मनिका दत्ता , श्रीमती बसंती बंजारे , पंडित छत्रधर दीवान , पंडित हरीश कुमार दीवान , श्री राम प्रसाद धुर्वे प्राचार्य बनरसी , श्री संतोष देवांगन प्राचार्य तुलसी , श्री आज्ञा राम ठाकुर प्राचार्य समोदा , हेमंत कुमार साहू , फ़त्तेलाल साहू इंजीनियर सेवक साहू , श्रीमती नीरजा साहू , टीपू लाल वर्मा , दामोदर चंद्राकर , डेविड पुष्पकार , सुशील कुमार पुष्पकार , वेद राम गिलहरे , इंजीनियर प्रेम लाल मिरी , रवि कुमार वर्मा , इंद्रजीत वर्मा , ढालेंद्र साहू , विक्रम वर्मा , तारकेश्वर साहू , महेश कुमार अग्रवाल दिलीप कुमार राहंगडाले , सुरेंद्र कुमार नशीने , नंद कुमार साहू , दिलीप कुर्रे , रीना साहू , अमित चंद्राकर , विनोद कुमार साहू , ललित कुमार ध्रुव , भैया राम साहू , आर. सी. साहू सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है l