Uncategorized

खोखरा समलाई चौक में नवधा रामायण,गूंजेगी श्रीराम की महिमा,


पंडित पवन कुमार चतुर्वेदी के मुखारविंद से शुभारंभ हुआ नवधा रामायण
अखंड नवधा रामायण व भक्ति संगीत प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

खोखरा स्थित समलाई चौक में श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास का संगम देखने को मिलेगा, जहां 10 अप्रैल 2025 से 20 अप्रैल 2025 तक अखंड नवधा रामायण का भव्य आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक चेतना का केंद्र बनेगा, बल्कि भक्ति रस में डूबे श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक अनुभव का माध्यम भी होगा।

प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक पंडित पवन चतुर्वेदी ने कहा कि राम कथा की भावधारा समलाई चौक को श्रीराम नाम के गुणगान से सराबोर कर देगी।

भक्ति भावना को और अधिक सशक्त बनाने हेतु इस आयोजन के दौरान भक्ति संगीत प्रतियोगिता का भी विशेष आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय कलाकारों को अपनी भक्ति भावनाओं को सुरों के माध्यम से व्यक्त करने का अवसर मिलेगा। संगीत के मधुर स्वरों और रामकथा की अमृतवाणी से पूरा वातावरण भावविभोर हो उठेगा।

आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे पूरे परिवार सहित इस दिव्य आयोजन में सम्मिलित होकर श्रीराम कथा व संगीत के रस का आनंद लें और पुण्य लाभ अर्जित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button