भोथिया मे विराजित मां मनका दाई की महिमा निराली

मां के पावन चरण कमल में मत्था टेक भक्तों की होती हैं सारे मनोकामना पूर्ण
जैजैपुर। सक्ति जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित भोथिया तहसील ग्राम पंचायत भोथिया मे विराजित मां मनका दाई महिमा अत्यंत ही निराली है, मां की महिमा का गुणगान पुरे ग्रामीण सुबह-शाम नित्य प्रतिदिन करते हैं,जो भक्त सच्चे भक्ति भव से मां मईनका दाई के चरणों में जाकर अपनी मनोकामना मांगते हैं उस भक्त की मनोकामना मां पुर्ण कर देती है। चैत्र नवरात्र पर मां मईनका दाई मंदिर भोथिया मे इस वर्ष 828 मनोकामना दीप प्रज्ज्वलित हुए हैं, मां मईनका दाई विकास समिति ने बताया की 702 तेल ज्योति एवं 126घृत ज्योति कलश प्रज्वलित हुए हैं, नवरात्र के प्रथम दिन से ही मां दरबार मे श्रद्धालुओं की भीड़ प्रारंभ हो गई है। नवरात्र पर्व मे मां मईनका दाई का फुल,चुनरी, साड़ी माला से विशेष श्रृंगार किया जा रहा है। मंदिर में प्रत्येक दिन जस गीत ,भजन कीर्तन एवं आरती से विशेष पुजन किया जा रहा है। विदित हो कि नवरात्र प्रारंभ होते ही गांवों में भक्ति मय हो जाता है। आदिशक्ति मां मईनका दाई के दर्शन करने सौकडो किलोमीटर दूर से श्रद्धालु पहुंचते है। ज्ञात हो कि मां मईनका दाई मंदिर मे श्रद्धालु भक्तगण अपना मनोकामना लेकर पहुंचते हैं और मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं। मंदिर परिसर के अंदर में हनुमान जी,शनि देव मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर,नाग देवी मुर्तियां स्थापित है।जिले एवं भोथिया तहसील में मां मईनका दाई मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है। मां मईनका दाई विकास समिति द्वारा नवरात्र पर्व मे मंदिर परिसर में विराट मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो श्रद्धालु भक्तगण में अपार उत्साह देखा जा रहा है।