Uncategorized

भागवत महायज्ञ का शुभारंभ, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

जांजगीर: पुरानी बस्ती में भव्य भागवत महायज्ञ का शुभारंभ हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पहले दिन कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। श्रद्धा और भक्ति से भरे इस धार्मिक आयोजन में लक्ष्मीन रामकुमार राठौर, चन्द्रकला रामकृष्ण राठौर और वर्षा रामधन राठौर ने यजमान के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

भागवत कथा का आयोजन आचार्य पं. देवकृष्ण शर्मा द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने व्यास पीठ से कथा का शुभारंभ किया। आचार्य जी ने पहले दिन कथा का महत्व बताते हुए कहा कि भागवत कथा मानव जीवन को शुद्ध और पवित्र बनाती है। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और माहौल भक्तिमय हो गया।कलश यात्रा ने पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना दिया। यात्रा में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं और भक्तों ने भजनों और मंत्रोच्चारण के साथ पूरे नगर को गुंजायमान कर दिया।कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया। यजमान परिवार ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हुए कथा आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया। यह भागवत महायज्ञ पूरे सप्ताह तक चलेगा, जिसमें हर दिन विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया जाएगा।श्रद्धालुओं ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम समाज को नई ऊर्जा और सकारात्मक दिशा देते हैं। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से इस पुण्य कार्य में सहभागी बनने का आग्रह किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button