सेवा, शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में गिरीश मयाराम को मिल रहा जनता का समर्थन

कल होने वाले चुनाव में मिलेगा मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद
जांजगीर-चाम्पा। तखतपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में चुनावी माहौल तेज गति से चल रही है जहां तीसरे चरण में 23 फरवरी को मतदान होने जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 5 सदस्य के रुप में गिरिश मयाराम कश्यप चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। जिन्हें जनता की अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जिससे उम्मीद है कि गिरीश मयाराम कश्यप चुनाव में जीत हासिल कर लेंगे। तखतपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत करनकापा, खम्हरिया, निगारबंद, पोडीकला, सांवाडबरा, राजाकापा, परसकापा, बहुरता, पुरेना, चुलघट, पूरा, छिरहाकापा और पड़रिया को मिलाकर जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 बनाए गए हैं, उम्मीदवार गिरिश मयाराम कश्यप को क्षेत्र की जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। क्षेत्र के जाने-माने अधिवक्ता एवं नोटरी गिरीश मयाराम कश्यप अपने निर्वाचन क्षेत्र में पदयात्रा कर लगभग हर मतदाता से सीधे जुड़ रहे हैं। आम जनता के पास जाकर उनसे उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर आम जनता को उन समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिला रहे हैं। गिरीश मयाराम कश्यप ने चर्चा के दौरान कहा कि राजनीति जनसेवा का सबसे उत्तम मार्ग है मैं राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा करना चाहता हूं। क्षेत्र में व्याप्त कई समस्याएं हैं जो पिछले कई वर्षों से जस की तस हैं मैं उन सभी छोटी बड़ी समस्याओं के निराकरण कर आम जनता के हित में कार्य करूँगा। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मुझे जनसेवा का एकबार मौका प्रदान करें ताकि राजनीति के माध्यम से जनसेवा का एक मजबूत उदाहरण जनता के सामने रख सकूं। उन्होंने कहा कि मैं निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करना चाहता हूं ताकि क्षेत्र की जनता बिना किसी परेशानी के शासन के सभी जनहितकारी योजनाओं का लाभ उठा सके।