Uncategorized

डॉक्टर बने रजत कुमार साहू


जांजगीर।लखीराम अग्रवाल मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के आडिटोरीयम में भव्य समारोह में डा.पंकज मधुकर लुका डीन द्वारा अतिथियों की उपस्थिति में रजत कुमार साहू को एम. बी. बी. एस. डाक्टर की डिग्री प्रदान  की गई।ये बोधीराम साहु प्रधान पाठक श्रीमति चमेली साहू व्याख्याता शिक्षक दंपती के पुत्र व सेवानिवृत्त पटवारी रामसाय साहू के नाति है।रजत बचपन से ही मेघावी छात्र रहे है,अपने कड़ी मेहनत से नीट की प्रथम परीक्षा में ही अच्छे अंक पाकर शासकीय मेडिकल कॉलेज में रेंक  प्राप्त किया।डॉक्टर बनने का श्रेय अपने माता पिता,दादा,गुरुजन के सफल मार्गदर्शन को देते है। चिकित्सा सेवा में आकर  सेवा करना ही ये अपना मुख्य उद्देश्य मानते है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button