Uncategorized
स्वास्थ्य शिक्षा विकृति से बचाव के लिए दी गई जानकारी

26 अक्टूबर 2024 विकासखंड पामगढ़ के ग्राम कोनारगढ़ में उपचारत कुष्ठ रोगी के साथ एक नए एम बी कुष्ठ रोगी का पहचानकर एम डी टी उपचार प्रारंभ करते हुए हुए परिवार के सदस्यों को रिफैंप्सीकैप्सूल का सिंगल डोज से लाभान्वित किया गया उपचार रात कुष्ठ रोगियों को स्वास्थ्य शिक्षा विकृति से बचाव के बारे जानकारी समय पर एम डी टी नियमित सेवन की जानकारी दीगई के के थवाईत अविनाश मिश्रा राहुल राठौर कुमारी यशोदा घनश्याम प्रसाद ए के कश्यप उर्मिला निषाद संतोषी योगी रेखा विजयलक्ष्मी क्रांति वर्मा उर्मिला निर्मलकर कौशल्या साहू केसर कश्यप गायत्री निषाद उत्तम वर्मा गुमान बाई उपरोक्त अनुसार स्वास्थ्य मितानीन अमल थे।