डॉक्टरेट के मानद उपाधि से अलंकृत हुए मकरम कुमार कमलाकर

शिक्षा व शैक्षिक कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु यह सम्मान मैजिक एंड आर्ट विश्वविद्यालय हरियाणा ,दिल्ली भारत से डॉक्टरेट के मानद उपाधि मकरम कुमार कमलाकर को प्रदान की गई।
वर्तमान में मकरम कुमार कमलाकर, पिता श्री महावीर कमलाकर ग्राम अमोदा / जांजगीर जो पंडित रामसरकार पाण्डेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूटरा विकास खण्ड नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा में व्याख्याता रसायन शास्त्र के पद पर पदस्थ है।
इस अवार्ड समारोह में डॉ एस के रोहेला पूर्व डारेक्टर मेवाड़ विश्वविद्यालय, मुख्य अतिथि डॉ हिमांशु अरोरा डायरेक्टर , डॉ रामावतार शर्मा सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता , डॉ राजिंदर सैनी अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक , डॉ कोमल यादव प्रोफेसर नेशनल फोरेंसिक साइंस युनिवर्सिटी दिल्ली कैपमस मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर गवर्मेंट ऑफ इंडिया , डॉ स्वाती अरोरा, उपस्थित रहे,।
कमलाकर जी ने शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का सफर निःशुल्क कोचिंग सेंटर व शैक्षिक मार्गदर्शन विज्ञान प्रदर्शनी एवं नवाचार शिक्षा , तकनीकी शिक्षा, प्रणाली से शुरुवात की इस प्रकार की , उच्च शिक्षण संस्था आई. आई. टी. गांधीनगर गुजरात में कार्यशाला , सूचना एवं प्रौद्योगिकी भारत सरकार द्वारा होने वाले राष्ट्रीय कार्यशाला भोपाल मध्य प्रदेश में, तथा , राष्ट्रीय बाल विज्ञान (NCSC – 2015 ) चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली पंजाब , राज्यस्तरीय रायपुर में आयोजित कार्यशाला में पांच सत्र , सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोनी बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला, कृष्णा पब्लिक स्कूल दुर्ग में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला, इस प्रकार केंद्रीय स्तरीय तीन, राज्य स्तरीय में सात, तथा जिला स्तरीय एवं स्कूल स्तरीय , अनेकों कार्यशाला, में अपना प्रस्तुतिकरण व मार्गदर्शन दिया , इसके साथ-साथ नि:शुल्क कोचिंग सेंटर , अनेकों गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा,कंप्यूटर एवं तकनीकी शिक्षा, जैसे अनेकों शैक्षणिक कार्य किया, उनके द्वारा पढ़ाए गए सैकड़ों
छात्र -छात्राएं विभिन्न शासकीय सेवा व निजी संस्थानों में सेवा दे रहे है, वरिष्ठ नागरिकों का मानना है कि इनके ही प्रयास से गॉंव व आसपास के गांव के बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ी है, साथ ही महिलाओं को एकत्र कर महिला जागरूकता व शिक्षा व नशामुक्ति जैसे विभिन्न कार्यों में अपना योगदान दिया है, समाज मे शिक्षा क्रांति हेतु विभिन्न समिति व संस्थानों में बतौर संस्थापक सदस्य व संयोजक के रूप में कार्य किये है,। उन्होने बच्चों व समाज मे जाकर कैरियर मार्गदर्शन ,परीक्षा पूर्व तैयारी, व क्विज प्रतियोगिता,विविध शैक्षिक गतिविधियों में अपना योगदान दिया है, संस्कृति को संजोए रखने का भी कार्य किये , साथ ही कवि, समालोचक, उत्कृष्ट सलाहकार के रूप में किया है, इनको इस कार्य हेतु विभिन्न संस्थानों से सम्मान किया गया है। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्राचार्य श्री संदीप श्रीवास्तव, डॉ महावीर विजर्सन , राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक श्री अनुराग तिवारी , अवधेश शर्मा , लोकपाल सिंह,के के कौशिक , डी आर थवाईत, उमेश चौबे, काजल कहरा, चंद्रवती रात्रे, सुरेश हंस, होमेश्वर नर्मदा, आशुतोष प्रकाश राठौर, संदीप कश्यप ,भुवनेश्वर कश्यप, वरिष्ठ व्याख्याता कमल प्रसाद, बघेल,श्रीमती निशा मीनाक्षी, बघेल , श्रीमती पुष्पांजलि साक्षी , श्री विजय कुमार निराला, सनत कुमार करियारे , सत्येंद्र कुमार प्रजापति युवा सलाहकार राजमणि बनाफर , वरिष्ठ नागरिक श्री मनमोहन सिंह लाठिया , व्याख्याता रेशम लाल यादव, शिक्षक झामलाल यादव व कुटरा ग्राम के सरपंच छतराम कश्यप जी जनपद सदस्य धनपत खरे व सभी करीबी संबंधी छात्र-छात्राएं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं , मित्रगणों एवं शिक्षादान महादान फाउंडेशन ने बधाई व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं ।